रसायन विज्ञान पाठ 3 वैद्युत रसायन (ELECTRO-CHEMISTRY)
![]() |
| LESSON-3 |
वैद्युत रसायन - भौतिक रसायन की वह शाखा है जिसके अंतर्गत विभिन्न रासायनिक तंत्रो मे विद्युत धारा द्वारा होने वाले रासायनिक परिवर्तनों एवं रासायनिक अभिक्रियाओं द्वारा विद्युत धारा के उत्पादन का अध्ययन किया जाता है, वैद्युत रसायन कहलाता है।- इलेक्ट्रोड - जब किसी धातु की छड़ को उसी धातु के किसी लवण के विलयन में डुबोया जाता है , तो धातु की छड़ पर धनावेश अथवा ऋणावेश आ जाता है तथा विलयन पर समान मात्रा में विपरीत आवेश आ जाता है तो इस प्रकार की छड़ों को इलेक्ट्रोड कहते हैं। सेलो मैं दो प्रकार के इलेक्ट्रोड होते हैं -(i) ऐनोड तथा (ii) कैथोड।
- इलेक्ट्रोड विभव - जब किसी धातु की छड़ को उसके लवण के विलयन में डुबोया जाता है ,तो धातु की छड़ पर धनावेश अथवा ऋणावेश आ जाता है तथा विलयन पर समान मात्रा में विपरीत आवेश आ जाता है जिसके परिणामसवरूप धातु की छड़ तथा विलयन के मध्य एक विभवान्तर उत्पन्न हो जाता है जिसे उस धातु का इलेक्ट्रोड विभव कहते हैं। इसे (E) से प्रदर्शित करते है।
इसी प्रकार जब कॉपर की छड़ को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है ,तो कॉपर की छड़ विलयन के सापेक्ष धनावेशित हो जाती है जिसके परिणाम स्वरूप कॉपर की छड़ तथा विलयन के मध्य एक विभवांतर उत्पन्न हो जाता है जिसे कॉपर का इलेक्ट्रोड विभव कहते है।
- मानक इलेक्ट्रोड विभव- जब किसी धातु की छड़ को 25°C पर उसी धातु के किसी लवण के 1M
विलयन के मध्य जो विभवान्तर उत्पन्न होता है उसे जिंक का मानक इलेक्ट्रोड विभव कहते है।
तो छड़ तथा विलयन के मध्य जो विभवान्तर उत्पन्न होता है उसे कॉपर का मानक इलेक्ट्रोड विभव कहते है।
इलेक्ट्रोडो पर होने वाली अभिक्रियाओं के आधार पर इलेक्ट्रोड विभव दो प्रकार के होते है -
(i) आक्सीकरण इलेक्ट्रोड विभव - जब इलेक्ट्रोड पर आक्सीकरण रहा हो तब इलेक्ट्रोड व विलयन के मध्य उत्पन्न होने वाला विभवान्तर आक्सीकरण कहलाता है। इसे EM/Mn+ से प्रदर्शित करते है।
M(s)→Mn+(aq.) +ne-
(ii) अपचयन इलेक्ट्रोड विभव - जब इलेक्ट्रोड पर अपचयन रहा हो तब इलेक्ट्रोड व विलयन के मध्य उत्पन्न होने वाला विभवान्तरअपचयन कहलाता है। इसे EMn+/M से प्रदर्शित करते है।
सेल(Cell) - सेल एक वैद्युत रासायनिक

No comments
Thanks for comment.